0 0 lang="en-US"> अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाती है बाइक का पेट्रोल, तो इस ट्रिक से कर सकते हैं स्टार्ट - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाती है बाइक का पेट्रोल, तो इस ट्रिक से कर सकते हैं स्टार्ट

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 36 Second

अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाती है बाइक का पेट्रोल, तो इस ट्रिक से कर सकते हैं स्टार्ट।कार से ज्यादा बाइक चलाने वालों की संख्या है। जानकारी के अनुसार हर माह बड़ी संख्या में बाइक और स्कूटर खरीदे जाते है।अक्सर लोग सफर करने के लिए सबसे ज्यादा बाइक में सफर करना पसंद करते है। शहरों से गांव तक आने के लिए बाइक सबसे सुकुन की सफर होती है। लेकिन क्या हो जब आपकी बाइक का पेट्रोल बीच में खत्म हो जाए। अक्सर ये समस्या अक्सर किसी ने किसी के साथ होता ही रहता है। कभी शहरों से गांव तक जाते जाते बीच में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाता है और कई बार हम पेट्रोल भरवाना भी भूल जाते है। अगर ऐसा समस्या आपके साथ हमेशा होता है तो हम आपको ऐसा टिप्स बताएंगे जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

1. चोक का यूज करके कर सकते है चालू

Ways to reach petrol pump अक्सर बाइक चलाते है तो कई बाद बाइक चालू होने में दिक्कत होती है। जिससे हम चोक का इस्तेमाल करते है जिससे थोड़ा पेट्रोल रुक जाता है। ये ज्यादा पेट्रोल तो नहीं लेकिन आप इससे गाड़ी चालू कर सकते है। अगर आसपास पेट्रोल पंप है तो बाइक को चोक के माध्यम से स्टार्ट करके वहां तक पहुंच सकते है।

2. साइड स्टैंड पर लगाएं

ये तो आप भी जानते है के पेट्रोल भरवाते है, तो थोड़ा बहुत पेट्रोल कौरनर पर रुक जाता है। ऐसे में आप बाइक को साइड स्टैंड करके इंजन तक पहुंचाने का काम कर सकते है बाइक स्टार्ट कर सकते है।

3. फ्यूल टैंक में प्रेशर बनाएं

आप इस आखिरी ट्रिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए बाइक के फ्यूल टैंक को खोलकर उसमें फूंक मारकर बंद कर दें। इससे फ्यूल को इंजन तक जाने में आसानी होती है और बाइक स्टार्ट हो जाती है।

http://dhunt.in/DNKA3?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “IBC24”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version