Read Time:1 Minute, 8 Second
सिरमौर 20 अक्तूबर, जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.गौतम ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसरण में निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र, 2022 के संबंध में विधानसभा चुनाव -2022 के दौरान मतदाताओं को शराब और नकदी का प्रलोभन देने पर नजर रखने व इसे रोकने के लिए जिला में विधानसभा क्षेत्र-वार उड़न दस्ते और स्थिर निगरानी टीमों का गठन किया गया है। किसी प्रकार के संदेह पर उक्त टीमें ऐसे मामलों में जब्ती को प्रभावी करेंगी। जब्ती के बाद नकदी को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए कोषागार में जमा किया जाएगा। उन्होंने जिला के समस्त कोषागार अधिकारियों को कार्यालय समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी जब्त नकदी प्राप्त करने के निर्देश जारी किये हैं।