मंडी जिला अबाकरी विभाग द्वारा चुनाव आचार संहिता के लगते अवैध शराब की कई खेप पकड़ी।
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तथा विधान सभा चुनाव 2022 के मदेनजर जिला मंडी में राज्यकार एवं आबकारी विभाग ने वाहनों में जाने वाली सभी वस्तुओं की जांच था अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष कार्य वलों का गठन किया है।यह विशेष कार्यबल आदर्श आचार संहिता की अनुपालन के लिए दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले वाहन सामान जो की चुनाव में वितरित हो सकता है जैसे की मोबाइल कंबल कपड़ा आदि के साथ साथ अवैध शराब पर नजर रखे हुए है।इसके साथ आयकर और आबकारी विभाग ने जिला मंडी में मौजूद 4 वाइन बनाने वाली फैक्ट्री तथा 10 शराब के थोक विक्रेता के गोदाम की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे वाइन फैक्ट्रियों एवम ठीक व्यापारियों के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए समर्पित स्टाफ की ड्यूटी लगाई है।जिला मंडी के राज्यकर एवम आबकारी आयुक्त श्री मनोज डोगरा ने बताया की विभाग द्वारा गठित विशेष कार्य बलों ने आचार संहिता लागू होने के उपरांत जिले के अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब के 6 मामले पकड़े है। जिनमे 2 पेटी देसी शराब 6 पेटी अंग्रेजी शराब 3पेटी बीयर था 78 लिटर लट्टन जपथ की है।एनी सभी मामलों में आबकारी विभाग अधीनियम 2011 की धारा 39 के तहत मामले दर्ज का नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसके अतिरिक्त इस वस्तुओं जिनका इस्तमाल मतदाता को लुभाने के लिए किया जा सकता है उनकी निगरानी के लिए विभाग ने स्पेशल टीम बनाई है और की वाहनो की निरंतर जांच की जा राही है। उनोहोने बताया की चुनाव समाप्त होने तक यह ही क्रयावही चलती रहेगी।
Average Rating