भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये की गारंटी देकर “नोट फार वोट” जैसा काम किया।कांग्रेस के महिला गारंटी पत्र को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है।इसमें उन्होंने कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणा पत्र की एक गारंटी के अनुसार महिलाओं को 1500 रुपये देने का वचन दिया है। इसमें उन्होंने धारक का नाम और पता भी लिखा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग को इस गारंटी पत्र को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन बताया है।
चुनाव आयोग करे कार्रवाई : कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में संभावित हार को देखते हुए इस तरह के घटिया हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस चुनावी जीत के लिए निम्नतम स्तर तक पहुंच चुकी है। यह हिमाचल की महिला वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास है और उनके स्वाभिमान पर वार है। यह एक प्रकार का “नोट फार वोट” जैसा मामला है। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के इस कुकृत्य की कड़ी भर्त्सना करती है और चुनाव आयोग से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता है, ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को गलत तरीके से प्रभावित न कर सके।
दिवाली के अवकाश के दौरान स्वीकार किए जाए नामांकन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत 23 रविवार 24 अक्टूबर को दीवाली के अवकाश के दौरान भी उम्मीदवारों से उनके नामांकन स्वीकार करने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल एंड ह्यूमन राइट्स विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है। इसकी प्रति भारत के मुख्य चुनाव आयोग को भी भेजी गई है। पत्र में पंजाब विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा गया है ऐसे ही राजपत्रित अवकाश के दौरान आयोग ने पंजाब में प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किये थे,इसी आधार पर प्रदेश में घोषित चुनाव तिथियों में इन राजपत्रित अवकाशों में नामांकन स्वीकार किये जाने चाहिए।
http://dhunt.in/DxJmF?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”