तेज बारिश में जारी रहा राहुल गांधी का भाषण, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 15 Second

तेज बारिश में जारी रहा राहुल गांधी का भाषण, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता।ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी शासित कर्नाटक में तीन दिन हो चुके हैं. रविवार को यहां राहुल गांधी ने नंजनगुड स्थित प्रसिद्ध प्रचीन श्रीकांतेश्वर।इसके बाद शाम को उन्होंने मैसूर स्थित एपीएमसी मैदान में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीच में ही तेज बारिश होने लगी. हालांकि राहुल गांधी ने अपना संबोधन जारी रखा. यहां उन्होंने जमकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. इसके बाद बारिश के बीच ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. बारिश के बीच राहुल गांधी के भाषण का वीडियो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.


वीडियो में राहुल गांधी को बारिश के बीच रैली को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह कह रहे हैं कि कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची है. नदी जैसी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी. इस नदी में आपको हिंसा, नफरत नहीं दिखेगी. सिर्फ प्यार और भाईचारा दिखेगा. ये यात्रा रुकेगी नहीं. जैसे अभी देखो, बारिश आ रही है, बारिश ने अभी यात्रा को नहीं रोका. गर्मी-तूफान इस यात्रा को नहीं रोकने वाली. इस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी और आरएसएस जो देश में नफरत फैला रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का है.


वहीं राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. भारत की आवाज़ उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता.

2019 में शरद पवार का भी फोटो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि 2019 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार का भी तेज बारिश में रैली को संबोधित करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये फोटो महाराष्ट्र के सतारा का था, जहां पवार रैली को संबोधिक करने पहुंचे थे. तब बारिश ने आयोजन स्थल की व्यवस्था को बिगाड़ दिया था, लेकिन तभी बारिश से बिना घबराए शरद पवार मंच पर चढ़ गए और संबोधन शुरू कर दिया था.

राहुल ने किया खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने यहां खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा किया. 1927 और 1932 में महात्मा गांधी ने भी दौरा किया था. यहां उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता और विभाजन को जन्म दिया है.

30 सिंतबर को पहुंचे थे कर्नाटक

राहुल गांधी यात्रा में लगातार चल रहे हैं और 30 सितंबर को वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे. कांग्रेस की ये यात्रा कर्नाटक के साथ ही एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गई है, क्योंकि राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और यह पहली बार है जब यात्रा किसी भाजपा शासित राज्य से गुजर रही है.

कर्नाटक में फाड़े गए थे राहुल के पोस्टर

बता दें कि यात्रा के कांग्रेस में प्रवेश से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह राहुल गांधी के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए थे. लेकिन चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट क्षेत्र में अधिकतर पोस्टरों को फाड़ दिया गया था. इसके लिए कांग्रेस की ओर से BJP को जिम्मेदार ठहराया गया. राहुल गांधी के 40 से ज्यादा पोस्टर्स फाड़े गए थे.

स्वामी मंदिर में दर्शन किए.

http://dhunt.in/CCUYc?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs SA 2nd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया, 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, मिलर का शतक बेकार
Next post 3 October 2022 महाष्टमी के दिन कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानने के लिए देखिए राशिफल
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!