सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर ने कृषि विभाग, सरकार के सहयोग से “हींग खेती” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
Read Time:56 Second
टीम सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर ने कृषि विभाग, सरकार के सहयोग से “हींग खेती” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। काज़ा, जिला में एचपी का। 15-16 सितंबर, 2022 को लाहल और स्पीति प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के कई किसान बेरोजगार युवा एवं कृषि विभाग काजा के अधिकारी शामिल हुए। प्रतिभागियों को हींग की सम्पूर्ण कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक किया गया। स्पीति घाटी के किसानों को हींग के 500 पौधे वितरित किए गए। टीम ने गांव केमो और चिचम में प्रदर्शन स्थलों का भी दौरा किया।
0
0
Average Rating