प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर स्वैच्छिक एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित रक्तदान शिविर में शहरी विकास मंत्री ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
Read Time:2 Minute, 27 Second
शिमला, 17 सितंबर : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, जिसमें लगभग 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस आज देश में परम सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जन्मदिवस के उपलक्ष पर यह पूरा सप्ताह सेवा संकल्प पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन देश तथा प्रदेश में किया जाएगा। सेवा के माध्यम से समाज के हर वर्ग की मदद करना ही प्रधानमंत्री के जीवन का लक्ष्य रहा है। इसी उपलक्ष पर एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
इस दौरान उन्होंने पहाड़ी गायक रवि कालटा का नया गाना “नरेंद्र मोदी तो बेमिसाल है” भी लॉन्च किया।
इस अवसर पर प्रदेश एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक सुनील ठाकुर, पूर्व महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, जिला संयोजक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य कुशाल राज, गोविंद ठाकुर, नरेंद्र मेहता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
0
0
Average Rating