FIFA World Cup 2022: चार बार की चैम्पियन जर्मनी की बढ़ी मुश्किल, स्पेन से मुकाबला बराबरी पर छूटा। फिफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी के लिए अगले दौर में जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है. रविवार (27 नवंबर) की देर रात अल बेयत स्टेडियम में खेल गए ग्रुप-ई के मुकाबले में जर्मनी और 2010 की चैम्पियन टीम स्पेन का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा।
खास बात यह है कि मुकाबले में दोनों गोल सब्टीट्यूट प्लेयर्स ने किए.
स्पेन की ओर से अल्वारो मोराटा और जर्मनी के लिए निकलास फुलक्रग ने गोल दागे. अब चार बार की चैम्पियन जर्मनी को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने अंतिम ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को किसी हालत में हराना होगा. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि स्पेन जापान को पराजित कर दे.
पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
खेल की शुरुआत दोनों पक्षों ने आक्रामक फुटबॉल खेलकर की. स्पेन गेंद पर हावी था लेकिन काउंटर अटैक में जर्मनी की टीम खतरनाक दिख रही थी. सातवें मिनट में ही स्पेन के दानी ओलमो गोल करने के करीब आ गए थे, लेकिन जर्मन गोलकीपर मैनुएल नेउर ने बेहतरीन सेव करके उम्मीदें तोड़ दीं.
फिर 33वें मिनट में फेरान टोरेस के पास भी गोल करने का मौका था लेकिन बॉल को उन्होंने क्रॉसबार के बाहर भेज दिया. उधर जर्मनी की ओर एंटोनियो रुडिगर ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया था, लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) की मदद से उस गोल को ऑफ साइड करार दिया गया. नतीजतन पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रहीं.
दूसरे हाफ में दोनों टीमों का बेजोड़ खेल
स्पेन ने दूसरे हाफ की शुरुआत वैसे ही की जैसे उसने पहले हाफ को छोड़ा था. इस दौरान स्पेन ने गेंद पर हावी होकर जर्मनी को काउंटर अटैक पर हिट करने के लिए मजबूर किया. स्पेन की मेहनत आखिरकार रंग लाई और अल्वारो मोराटा ने 62वें मिनट में जोर्डी अल्बा के एक बेहतरीन क्रॉस को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. एक गोल से पीछा होने के बाद जर्मन कोच हांसी फ्लिक ने वर्डर ब्रेमेन को निकलास फुलक्रग को मैदान पर भेजा. फुलक्रग ने कतई निराश नहीं किया और 83वें मिनट में मुसियाला के पास पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और मैच बराबरी पर छूटा.
कनाडा हुआ टूर्नामेंट से बाहर
इस ड्रॉ के साथ स्पेनिश टीम ग्रुप-ई में शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं तीन-तीन अंकों के साथ जापान दूसरे और कोस्टा रिका तीसरे नंबर पर है. जबकि जर्मनी एक अंक लेकर अंतिम स्थान पर काबिज है. उधर रविवार को क्रोएशिया ने ग्रुप-एफ के मुकाबले में कनाडा को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया ग्रुप-एफ में टॉप पर आ गई है. वहीं कनाडाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
Source : “आज तक”
Average Rating