Read Time:4 Minute, 0 Second
ऊना 13 अगस्त 2022- सभी स्कूल प्रबंधक व प्रबंधन समितियां स्कूली बच्चों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों में सरकार के जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बचत भवन ऊना में निजी स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों तथा प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य भविष्य में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि स्कूली बसों में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निर्धारित क्षमता से डेढ़ गुना से ज्यादा तथा 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को निर्धारित क्षमता से ज्यादा बिठाना कानूनन जुर्म है। उन्होंने कहा कि स्कूली बसों में पर्दों का इस्तेमाल करना, बच्चों के अलावा अन्य व्यक्ति द्वारा सफर करना तथा सामान इत्यादि ले जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी स्कूली वाहनों की नियमित मुरम्मत करवाएं तथा सही समय पर पासिंग इत्यादि करवाना भी सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना ने कहा कि नियमानुसार स्कूली बसों में बस चालक के पास हैवी व्हीकल लाइसेंस के अलावा 5 वर्ष का अनुभव होने के अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की नियमित जांच के अलावा इन वाहन चालकों की नियमित अंतराल में स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी, ताकि शारीरिक अक्षमता तथा नशे का सेवन दुर्घटनाओं का कारण न बन सके। उन्होंने कहा कि स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरा प्रणाली के अलावा स्पीड गवर्नेंस प्रणाली भी कार्यशील होनी चाहिए ताकि आवाजाही के दौरान इन वाहनों की निगरानी की जा सके।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना राजेश कौशल तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के विषय में अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में निजी विद्यालयों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विद्यालय प्रबंधकों द्वारा भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा के विषय में अपने-अपने सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल, एसडीएम बंगाना योगराज धीमान, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम अंब डॉ मदन कुमार, आरटीओ ऊना राजेश कौशल, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, उप निदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह, हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार धीमान सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
Average Rating