हिमाचल में बीजेपी, AAP और कांग्रेस में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? Opinion Poll में आए चौंकाने वाले आंकड़े।यहां 12 नवंबर को विधानसभा की कुल 68 सीटों पर वोटिंग होगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल हिमाचल प्रदेश की जनता के दिमाग में चल रहा है कि 8 दिसंबर को प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? बीजेपी फिर से वापस आएगी या किसी और पार्टी की इनिंग शुरू होगी? इंडिया टीवी- मैटेराइइज ने सबसे बड़ा, सबसे सटीक, सबसे साइंटिफिक सर्वे किया है। हिमाचल प्रदेश में 13 हजार 600 लोगों से बात की गई, फिर पूरे डेटा को Analyse किया गया।
हिमाचल में किसको कितनी सीटें?
हिमाचल प्रदेश में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वे के अनुसार राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 25 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 0-2 सीट मिल रही हैं।
AAP का खाता भी नहीं खुलेगा- सर्वे
सर्वे के अनुसार इस चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। इस हिसाब से ‘आप’ का हिमाचल प्रदेश में खाता भी नहीं खुल पाएगा। हिमाचल प्रदेश में कुल वोटों के प्रतिशत में से भारतीय जनता पार्टी को 46 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिल सकेंगे। यही नहीं, सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी सिर्फ 2 फीसदी वोट ही प्राप्त कर सकेगी।
हिमाचल की 44 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
आपको बता दें कि साल 2017 में हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव हुए थे। 9 नवंबर 2017 को सभी 68 सीटों पर वोट डाले गए थे और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी। उस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला थी। बीजेपी ने तब 44 सीटों पर कब्जा किया था जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर ही सिमट गई थी। बाकी तीन सीटें अन्य के खाते में गई थी। हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है।
http://dhunt.in/EJY4M?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Khabar India TV”
आपने अपने सर्वे में क्या क्या पूछा, उसका विवरण भी देते तो आपके इस नए चैनल की वा विश्वशनीयता बढ़ती। Detailed study can be posted so that new channel get boost to it’s efforts.
Otherwise it looks biased and based on assumptions made in close doors.