Kullu: 20 किमी पैदल चल शाक्टी, मझाण में मतदान करवाने पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां
Kullu: 20 किमी पैदल चल शाक्टी, मझाण में मतदान करवाने पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां। प्रदेश के जिला कुल्लू में तीन ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो भौगोलिक दृष्टि से अति दुर्गम हैं। इनमें दो बंजार और एक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत शाक्टी और मझाण दुर्गम मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचना पड़ेगा।दोनों मतदान केंद्र सड़क से कोसों दूर हैं। मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए कम से कम पांच घंटे का पैदल सफर करना पड़ता है। साथ ही कुल्लू विधानसभा का दुर्गम क्षेत्र रशोल का मतदान केंद्र भी मतदान के लिहाज से मुश्किल भरा है। यहां आठ किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है।
साथ ही जिले में नौ ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को पांच से सात किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ेगा। जिले में 35 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पहुंचने के लिए तीन से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। जिले में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जो सड़क से नहीं जुड़े हैं। पोलिंग पार्टियों को भी मतदान के लिए इन केंद्रों तक पैदल ही पहुंचना पड़ेगा। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि बंजार विधानसभा में दो और कुल्लू में एक मतदान केंद्र दुर्गम हैं। यहां पोलिंग पार्टी को पैदल चलकर पहुंचना पड़ेगा।
http://dhunt.in/DDFWI?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating