Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में प्रत्याशियों के चयन के लिए BJP ने अपनाई मतदान की नई रणनीति। इसी कड़ी में बीजेपी ने नई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरने की योजना बनाई है. दरअसल, बीजेपी ने पहली बार उम्मीदवारों के चयन के लिए अनोखा तरीका निकाला है.
प्रत्याशियों के चयन के लिए अपनाई जा रही नई प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, उसके चयन के लिए नई प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशियों के चयन में पदाधिकारियों की राय मतदान के जरिए ली जा रही है. उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करने से पहले चारों संसदीय क्षेत्रों में जिला मंडल व प्रदेश के पदाधिकारियों का मतदान करवाया जा रहा है. इस मतदान में पदाधिकारी अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम लिख रहे हैं.
संसदीय बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा
इस कड़ी में शिमला स्थित बीजेपी मुख्यालय में रविवार को पदाधिकारियों ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. खास बात यह है कि वोटिंग के लिए मतदान पेटियां हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली से हिमाचल पहुंचाई गई हैं. बीजेपी से जुड़े जानकार इसे उम्मीदवार चयन का लोकतांत्रिक तरीका बता रहे है. जानकारी के मुताबिक, गुप्त मतदान के बाद बीजेपी हाईकमान के सामने मतपेटियां खोली जाएंगी. इसके बाद बहुमत के आधार पर उम्मीदवार के चयन पर मोहर लगाई जाएगी. हालांकि, बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि यह केवल प्रक्रिया है और अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड का होगा.
बीजेपी नेता ने दी ये जानकारी
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि इस बार उम्मीदवारों के चयन से पूर्व पार्टी अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से राय एकत्रित कर रही है. इसके लिए रविवार को सभी चार संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी द्वारा जिला बैठकों का आयोजन किया गया है. इसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल के पदाधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मोर्चे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्रियों और पंचायती राज संस्थानों में जीते प्रतियाशियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी राय पार्टी को दे रहे है. इस राय का समावेश संसदीय क्षेत्रश: किया जा रहा है और इस बार बीजेपी का उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के राय से होगा.
हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होगा
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवम्बर को मतदान होगा. वहीं, नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला निश्चित हैं. हालांकि, पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी सीटों पर किस्मत आजमा रही है. बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं. जबकि, आम आदमी पार्टी चार उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
http://dhunt.in/DyPoj?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “प्रभात खबर”
Average Rating